देशभर में कोरोना के 47,703 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब
पटना: बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 47,703 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 14 लाख 83 हजार 156 हो गई है। वहीं इलाज के बाद 9 लाख 52 हजार 743 लोग ठीक हो चुके हैं। जो कि संक्रमितों की संख्या का 63.92% है। यानी देश में रिकवरी रेट 64 फीसदी के करीब है। जबकि देशभर में अभी 4 लाख 96 हजार 988 केस एक्टिव है जो कि 33.80% है। वहीं अभी तक 33 हजार 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि 2.28% है।
बिहार की बात करें तो बीते स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक अब तक 41 हजार 111 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ईलाज के बाद 27 हजार 844 लोग ठीक हो चुके हैं। 13,011 केस एक्टिव है। वहीं बिहार में अबतक कोरोना से 255 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईसीएमआर के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 लाख 28 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है। 27 जुलाई तक देशभर में कुल 1 करोड़ 73 लाख 34 हजार 885 टेस्ट हुए हैं।
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सीनियर चिकित्सक डॉ. एम. वाली का कहना है कि WHO ने कहा कि हवा से संक्रमण फैल रहा है, लोगों को लग रहा है कि हम स्टेज 3 में पहुंच गए हैं पर ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को कोरोना से पहले की तरह ही एहतियात बरतनी है। कोरोना के 98% मामले बिल्कुल खतरनाक नहीं है।