Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण स्वास्थ्य

चिरांद में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 400 मरीज, निशुल्क इलाज

डोरीगंज/पटना : गंगा—सरयू व सोन के संगम पर स्थित ऐतिहासिक नगरी चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे 400 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवा दी गई। चिरांद विकास परिषद व गंगासमग्र के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आज सोमवार को मरीजों की भीड़ लगी रही और सभी ने इस सेवा भाव की सराहना की।

आयुर्वेदाचार्य डा. राजेश रंजन, डॉक्टर सुशील कुमार सिंह, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ सुधांशु शेखर, डॉ शंभू कुमार नेत्र चिकित्सक, डॉ आर के शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मंजय शर्मा पैथलोजिस्ट और डॉ आशुतोष दीपक दंत चिकित्सक ने शिविर में पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर नेत्र, बुखार, ब्लड प्रेशर,खांसी, कमर दर्द, दांत,चर्म रोग आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए।

मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए इस तरह के शिविर उपयोगी हैं।

इस अवसर पर मंदिर के महंत सह लक्ष्मण किलाधीस अयोध्या द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर परिषद के राजेश्वर सिंह श्याम बहादुर सिंह रघुनाथ सिंह राय, जगन्नाथप्रसाद, राजेश तिवारी, लल्लन मिश्रा, सुबोध तिवारी, बबुआ जी महाराज, विजय राय, भरथ पासवान, सुरेंद्र पासवान, मोहन पासवान, गिरजन पासवान,वीरेंद्र जी महाराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।