40 किलो चांदी की बनी ईंट से प्रधानमंत्री रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला

0

अयोध्या/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में 40 किलो चांदी से बनी ईंट से श्री राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपालदास ने अयोध्या में कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों मंदिर की आधारशिला रखवाने के लिए 40 किलो चांदी की ईंट बनवाई गई है। इसे प्रधानमंत्री को दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 5 अगस्त को दिन के 12.30 बजे मंदिर की आधारशिला रखेंगे। मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि लौहपुरुष पटेल की तरह ही पीएम मोदी भी अपना संकल्प पूरा कर अयोध्या आ रहे हैं। राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर है, इसलिए राष्ट्रनायक के करकमलों से ही भूमि पूजन होना चाहिए। इसीलिए संत समाज और अयोध्या के आमजनों में उस चिर—प्रतिक्षित घड़ी को लेकर काफी उत्साह है।

swatva

रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र महाराज ने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला यदि प्रधानमंत्री के हाथों रखी जाएगी इससे सुंदर बात दूसरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस घड़ी की प्रतीक्षा सभी रामभक्तों को सदियों से थी। भगवत कृपा से यह शुभ समय आ गया है। सदगुरु सदन गोलाघाट के महंत सियाकिशोरी शरण महाराज ने कहा कि ‘तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें’ कि निस्पृह भावना से राष्ट्र कार्य करने प्रधानमंत्री मोदी का जीवन भी संन्यासी की ही तरह है। ऐसे संन्यासी के हाथों भूमि पूजन देश व समाज के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here