4 नए केस मिलने के बाद बिहार में 407 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता घरों से बाहर नहीं निकल रहें है। इस बीच बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है बिहार में 4 और कोरोना संक्रमित मरीज मिलें हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 407 हो गयी हैं।
सीतामढ़ी जिले से सामने आए मामले
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सभी 4 मामले सीतामढ़ी जिले से सामने आए हैं। यह सभी लोग सीतामढ़ी के झुकती बोखरा इलाके से है। पीड़ितों में 3 पुरूष हैं और 1 महिला । इससे पहले बीते दिन सोमवार को बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये। सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे।
बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 29
अब तक बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 29 है।शुक्रवार तक यह संख्या 18 थी।पिछले 5 दिनों में प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है।राज्य में अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 407 है ।इनमें से 2 का डेथ हुआ है जबकि 65 स्वस्थ्य हुए हैं।वहीं 336 मरीज अस्पताल में हैं।