4 जुलाई तक बंद रहेंगी पटना की आभूषण दुकानें, कोरोना से व्यवसायी की हुई थी मौत
पटना : आज शुक्रवार से चार जुलाई तक राजधानी पटना की सभी आभूषण दुकानें बंद रहेंगी। बाकरगंज के एक जेवर व्यवसायी और जदयू नेता की कोरोना से मौत के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने यह निर्णय लिया है। सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इसके तहत आज से बाकरगंज, डाकबंगला, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली की तमाम ज्वेलरी दुकानें चार जुलाई तक नहीं खुलेंगी।
4 जुलाई के बाद दुकानें खुलेंगी या नहीं, इसका फैसला सर्राफा संघ की अगली समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। इसके अलाव सर्राफा संघ अपने स्तर पर ग्रुप बनाकर क्षेत्र और बाजार के अनुसार सेनेटाइजेशन का कार्य करेगा।
विदित हो कि पटना के बाकरगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार मुन्ना की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई थी। श्री मुन्ना का बेटा भी संक्रमित मिला है। मुन्ना जदयू के पटना ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके थे। मूलरूप से फतुहा के रहने वाले थे।एनएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था।