पूर्वी चंपारण: कई दिनों से जारी मुसलाधार बारिश पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है। कई दिनों से जारी मुसलाधार बारिश और गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर के दबाव से संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित निहालु टोला के पास चम्पारण तटबंध रात करीब डेढ बजे टूट गया। बांध लगभग 10 फीट चौड़ाई में टूटा हुआ है।
बांध टूटने के कारण कई गाँव जलमग्न हो गए हैं। लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग पलायन को विवश हैं। इस बीच गंडक बूढ़ी गंडक पूरी तरह से बौरा गई है। नतीजतन संग्रामपुर, केसरिया व कोटवा आदि प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं। राहत और बचाव को लेकर खुद डीएम एसपी एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू में लगे हैं।
फिलहाल एसएच 74 पर 4 फ़ीट पानी का बहाव शुरू हो गया है। पानी चढ़ जाने से उसपर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। स्थिति काफी भयावह बनती जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन जारी कर दिया गया है, जो 24 घंटा कार्य करना शुरू कर दिया है।
इधर बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण सुगौली एवं बंजरिया के कई क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी सुगौली जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पहुंचने लगा है।