4 करोड़ के सोना लूट का सरगना दबोचा गया, 3 kg Gold बरामद!

0

पटना : आशियाना—दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय में बिहार की अबतक की सबसे बड़ी सोना-लूट को अंजाम देने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए एसआईटी ने इस वारदात के मुख्य सरगना को धर दबोचा है। दिनदहाड़े करीब 4 करोड़ का सोना लूटने वाले गिरोह के सरगना रवि गुप्ता को पटना की एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूट का करीब 3 kg सोना भी बरामद किया है।। रवि गुप्ता पर लूट और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस की टीम उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी के बाबत पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है तथा उसके पकड़े जाने की पुष्टी भी नहीं कर रही।

एसआईटी की बंगाल, यूपी, दिल्ली में कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अनोखे लूटकांड को सुलझाने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली में दबिश दी।इस क्रम में उसे दबोचने में टीम को सफलता मिली। पुलिस अब उससे गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिए हर कोण से अनुसंधान कर रही है।
विदित हो कि 21 जून को अपराधियों ने राजधानी पटना में अब तक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम देते हुए आशियाना—दीघा मार्ग पर स्थित पंचवटी ज्वेलर्स से दिनदहाड़़े 4 करोड़ का सोना और आभूषण लूट लिया था। तब करीब दर्जनभर नकाबपोश अपराधी राजीवनगर के पंचवटी ज्वेलर्स में घुस गए। उस समय दुकान में ज्यादा भीड़ नहीं थी। अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान के कर्मियों को काबू कर लिया और करीब 4 करोड़ का सोना और अन्य कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here