पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 4 अगस्त को पटना आयेंगे। वे यहां पटना विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे की डिटेल जानकारी पीयू को मिल चुका है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उपराष्ट्रपति लगभग एक घंटे तक पीयू के छात्रों से बातचीत करेंगे। उनके साथ बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स को ही शामिल होने का मौक़ा मिलेगा। इसको लेकर पीयू प्रशासन द्वारा पास बनाया जा रहा है। प्रवेश पत्र के बिना हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में आने वालों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ रखना होगा।