पटना : बिहार में बीएड की परीक्षा पास कर चुके हज़ारों लोगों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आनद किशोर ने कहा कि ‘9वीं’,10वीं कक्षा के लिए 25270 पदों की तथा 8वीं’ 10वीं कक्षा के लिए 12065 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड 7 नवम्बर 2019 को एसटीईटी परीक्षा का आयोजन करेगी।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा 150 अंको का होगा। जिसमें से 100 अंको का विषय से आधारित सवाल होंगे , तथा 50 अंक कला एवं खेलकूद से होगा। इस बार परीक्षा में सामान्य वर्ग का कट ऑफ 50 प्रतिशत , ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत होगा। बीएड की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी 9 सितंबर से 18 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।