पटना : वितीय वर्ष 2018-19 , 31 मार्च को समाप्त होने जा है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी राष्ट्रीय बैंकों को 31 मार्च को भी खुले रहने का दिशा-निर्देश दिया है। चूंकि रविवार को सभी सरकारी बैंक बंद रहते हैं, पर वितीय वर्ष के अंतिम दिन सभी कागजों और रशिदों को अपडेट रखने के लिए बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया गया है। जाहिर है 1 अप्रैल से नये वितीय वर्ष की शुरुआत होगी, तो सरकारी बैंकों को ये हिदायत दी गई है कि आखिरी दिन सभी कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाए।