30 नवंबर बिहारवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन , एम्स-दीघा ऐलिवेटेड पथ का होगा लोकार्पण

0

पटना : देश का सबसे लंबा एम्स-दीघा ऐलिवेटेड पथ का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सोमवार 30 नवंबर बिहारवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।

मंगल पांडेय ने कहा कि ऐलिवेटेड पथ बिहार के विकास में वरदान साबित होगा। यह ऐलिवेेटेड पथ राज्य की जनता के लिए नयी सरकार का पहला उपहार है। इस एलिवेटेड पथ में इंजीनियरिंग के कई नये आयाम को समाहित किया गया है।  इस पथ पर आवागमन शुरू हो जाने से जहां राजधानीवासियों का सपना पूरा होगा, वहीं राजधानी पटना सहित उत्तर बिहार की यात्रा सुगम होगी और उत्तर बिहार के लोगों को दक्षिण बिहार और एम्स पहुंचने में ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

swatva

मंत्री पांडेय ने बताया कि इस समारोह का आयोजन खगौल चोक के पास रखा गया है। इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी विशिष्ट अतिथि होंगीं। समारोह की अध्यक्षता स्वयं पथ निर्माण मंत्री करेंगे, जबकि कार्यकम में सांसद रामकृपाल यादव और विधायकगण भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 1289.25 करोड़ की लागत से निर्मित यह पथ राष्ट्र का सबसे लंबा 12.27 किलोमीटर का ऐलिवेटेड पथ है। पटना-दिल्ली रेल लाईन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है, जो दिखेगा। नेहरू पथ पर पूर्व से निर्मित आरओबी के कारण ऐलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है, जिसका निर्माण अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उसे भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। यह पथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी लाभप्रद होगा। इसके अलावे राजधानी की सड़कों पर दबाव कम पड़ेगा और लोगों का जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here