राज्यसभा के 3 और सांसद सस्पेंड, तीन दिन में निलंबितों की संख्या 23 हुई

0

नयी दिल्ली : हंगाम तथा कार्यवाही में बाधा डालने की वजह से आज गुरुवार को 3 और विपक्षी सांसदों को राज्य सभा से सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित सांसदों में आम आदमी पार्टी के दो एमपी और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं। उपसभापति हरिवंश ने आप के सुशील कुमार गुप्ता और संदीप पाठक तथा निर्दलीय अजीत भुयान को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया है।

लोकसभा से भी 4 एमपी हुए थे निलंबित

इस प्रकार संसद के चालू मॉनसून सत्र के दौरान अबतक तीन दिनों के भीतर 23 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है। इस सत्र में लोकसभा से भी 4 सांसदों को बाधा डालने और शोरगुल के कारण निलंबित किया गया है। कल बुधवार को आम आदमी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह को सस्पेंड किया गया था। निलंबित सासंद संसद भावन परिसर में कल से ही जारी धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here