Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

29 किलो चांदी के साथ कार से भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

छपरा : बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बंगला गांव के समीप मारुति कार से 29 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि दाउदपुर पुलिस ने बनवा ढाला के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया था। इसी बीच एक मारुति कार सामने आई। पुलिस को देख कर मारुति के चालक ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा कर मारुति को ओवरटेक कर उसे घेर लिया। तलाशी में कार से 29 किलो चांदी बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि धनतेरस, दीपावली और छठ के मौके पर चांदी के आभूषण सप्लाई करने के लिए बनारस और नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दो लोगों के पास से कोई खरीदारी का पेपर नहीं प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति योग बरेजा निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार तथा सरल साह का पुत्र धनु कुमार बताया जाता है। इनमें से एक का एकमा मीठा बाजार में दुकान है। पकड़े गए दूसरे व्यक्ति पंकज कुमार का साहिबगंज बाजार में राजलक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया।

ट्रक पर लदे 190 कार्टून शराब के साथ दो गिरफ्तार

छपरा : सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में हरियाणा से चलकर छपरा के लिए आ रहे ट्रक से 190 कार्टून अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। ट्रक ड्राइवर रोहित पाल, निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और अनिल चौहान, पिता जगदीश शाह जिला शामली उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सारण एसपी हरि किशोर राय ने दी।