पटना : ‘वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील सरासर सरकार की एफ़डीआई पालिसी का उल्लंघन है। ऊक्त बातें कैट के बिहार अध्य्क्ष अशोक कुमार वर्मा ने विश्व संवाद केंद्र के सभागार में कहा। विरोध जताते हुए कहा आने वाले समय में देश के छोटे व्यापारियों के रोजगार पर खतरा होगा। इससे घरेलू व्यापार और लघु उद्योग के लिए घातक सिद्ध होगा।
मौके पर मौजूद डॉ गाँधी ने कहा देश के छोटे व्यापरियों के लिए आज तक कोई बड़े कदम नहीं उठाए गए हैं।
उन्होंने एक डाटा देते हुए बताया देश में लगभग 42 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक रिटेल है।
इसी विरोध को जताने के लिए कैट ने 28 सितंबर को भारत व्यापर बंद का फैसला लिया है। जिसमें वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील को रद्द करने एवं रिटेल व्यापार में विदेशी निवेश को अनुमति न दिया जाए।मौके पर आज अशोक शर्मा ( कपड़ा संगठन), राकेश शर्मा (ट्रांसपोर्ट संगठन), अनूप कृष्ण (जेव्लारी संगठन) इत्यादि मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity