28 फरवरी विज्ञान दिवस पर बिहारी इनोवेटरों को पुरस्कृत करेंगे राज्यपाल
पटना : वैसे तो हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, किन्तु इस वर्ष 28 फरवरी को बिहार के राजभवन में इसे नए अंदाज में मनाने की योजना बनी है। अगामी 27—28 फरवरी को पटना के राजभवन में पूरे प्रांत से अपने—अपने नए विचार, नयी विधि, नये प्रयोग, नए जुगाड़ उपकरण के साथ हरेक तबके के लोग पुरस्कार और सम्मान प्राप्त करने के लिए जुटेंगे।
चार श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता
इस मौके पर एक प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रतिभागी ऐसी नई चीजे लेकर आयेंगे जो कोई भी काम आसान कर दे या जीना आसान कर दे। मॉडल के साथ एक से छ: लोग आ सकेंगे। चार श्रेणियों में प्रतियोगिता हो रही है। ग्रासरूट लेवल की प्रतियोगिता में कोई भी शिक्षित या अनपढ़ व्यक्ति भाग ले सकता है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की अलग श्रेणी है और इन्टर या प्लस टू विद्यालयों की अलग श्रेणी। स्नातक और पीजी विद्यार्थियों के लिए भी अलग प्रतियोगिता हो रही हैं।
मुंगेर विवि कर रहा आयोजित
राज्य भर के विश्वविद्यालयों से 20 फरवरी तक इंजीनियरिंग छोड़ बाकी तीन श्रेणी की प्रतियोगिताओं के लिए दो—दो नाम मांगे गए हैं। 16 इंजीनियरिंग कालेजों, आईआईटी, एनआईटी से सीधे दो-दो प्रविष्टि आयेंगी। कॉलेजों को 15 फरवरी तक चयन करने को कहा गया है। चारों श्रेणी में प्रथम और द्वितीय को राज्यपाल के हाथों नगद पुरस्कार देने की योजना है।
यह प्रतियोगिता मुंगेर विवि आयोजित कर रहा है और इस बाबत सभी विवि को पत्र लिखा गया है। इस सिलसिले में विवि स्तर पर कोआर्डिनेटर भी बनाए जा रहे हैं। पूरे कार्यक्रम के संयोजक मुंगेर के प्रो अमर कुमार और सह संयोजक प्रो गोपाल चौधरी ने बताया कि सारी जानकारी मुंगेर विवि की वेबसाइट mungeruniversity.ac.in पर आने के बाद बड़ी संख्या में queries आ रहे हैं। मुंगेर विवि के कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा स्वयं एक वैज्ञानिक हैंं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि निकट के कॉलेज में संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग लें।