27 निजी नर्सिंग स्कूलों की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य विभाग ने आदेश किया जारी

0
ANM

पटना : राज्य के 27 नर्सिंग संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य निदेशालय ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन 27 नर्सिंग संस्थानों ने अनुमति प्राप्ति के बाद तय समय में मान्यता के लिए आवेदन जमा नहीं किया था। इसलिए विभाग ने पूर्व में इनको मिले अनुमति आदेश को रद्द कर दिया।

बिहार में निजी क्षेत्रों में नर्सिंग स्कूल की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। अनुमति के बाद मान्यता के लिए आवेदन करना होता है। लेकिन 27 नर्सिंग संस्थानों ने मान्यता के लिए आवेदन हीं नहीं दिया।

swatva

इन संस्थानों की रद्द की गई मान्यता

राज्य के जिन 27 नर्सिंग संस्थानों की अनुमति रद्द की गई है उनमें विश्वामित्र मेडिकल ट्रेनिंग संस्थान बक्सर, एलबी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज हरिओम नगर, गजाधर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल नौरंगा सिवान, लाल देवी पैरामेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल महावीर नगर सहरसा, होली नर्सिंग स्कूल महाबोधि नगर शेरघाटी गया, ममता नर्सिंग चिंतामणपुर सिवान, आराध्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग जगदीशपुर भोजपुर, नारायण गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुजफ्फरपुर प्रमुख हैं।

इसके अलावा महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च शेरघाटी गया, कृष्णा माया देवी हायर एजुकेशन स्कूल हरनौत, मनी देवी हायर एजुकेशनल स्कूल बंधुगंज जहानाबाद, वेदांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी लालगंज वैशाली, एसएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस मोतिहारी, संत मालिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग गया, भगिनी निवेदिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग बखरी बेगूसराय, बुद्ध महावीर ट्रेनिंग एंड रिसर्च जहानाबाद, नारायण गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुजफ्फरपुर, बेस्ट नर्सिंग इंस्टिट्यूट बेतिया, डॉक्टर अभिजीत ऑफ टेक्नोलॉजी बख्तियारपुर ,राधिका मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन वजीरगंज ,अभिजीत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बख्तियारपुर, महावीर ट्रेनिंग एंड रिसर्च गया, दशरथ प्रसाद सिंह हेल्थ एजुकेशन मुजफ्फरपुर, नारायण गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुजफ्फरपुर और एल्बी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज हरि ओम नगर न्यू बेली रोड पटना की भी मान्यता खत्म कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here