27 को बैठक हेतु JDU विधायकों को 72 घंटे तक राजधानी में डटे रहने का निर्देश, क्या करेंगे नीतीश और RCP?
पटना : जातीय जनगणना के बहाने बिहार की राजनीति में पल-पल अलग-अलग तरह खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला जदयू से जुड़ा हुआ है, जदयू के सर्वेसर्वा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के तमाम विधायकों को अगले 72 घंटे के लिए पटना में रहने का निर्देश दिया है। यानी कोई भी विधायक अगले 72 घंटे तक पटना नहीं छोड़ेंगे। नीतीश के इस निर्णय को आगामी 27 मई को जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक से जोड़ा जा रहा है।
हाल के दिनों में बिहार में जिस तरह की राजनीतिक घटनाएं घट रही है, इससे हर तरफ यह चर्चा तेज है कि बिहार में सत्ता के साझेदार बदलने वाले हैं। हालांकि, भाजपा और जदयू के नेता मीडिया के सामने यह जरूर कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन कैमरा बंद होते ही दोनों दलों के नेताओं यह भी कह रहे हैं कि गठबंधन बड़ा नाजुक मोड़ पर पहुंचा हुआ है। कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता?
मालूम हो कि जिस दिन लालू राबड़ी और मीसा भारती के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई है, इसके बाद आनन-फानन में जदयू द्वारा बिहार सरकार में शामिल जदयू कोटे के मंत्रियों तथा विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक को लेकर यह कहा गया कि यह बैठक आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर था। लेकिन, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बैठक में यह आश्वासन लिया गया कि आगे देश हित में अगर जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार कोई निर्णय लेते हैं, तो दल के पदाधिकारियों और सदन के सदस्यों का स्टैंड क्या होगा? इसे लेकर मीटिंग में मौजूद जनता दल यूनाइटेड के तमाम नेता ने एक सुर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो निर्णय लेंगे हम लोग उसका पालन करेंगे।
इसके बाद से लगातार नीतीश कुमार जदयू के अलग-अलग स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि 25 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के तमाम विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं।
वहीं, इन तमाम बैठकों से जदयू के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह लगातार दूर रह रहे हैं। आरसीपी को लेकर यह भी अब कहा जाने लगा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजने के मूड में नहीं है। बहरहाल, आरसीपी सिंह गुट की तरफ से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यह कहा जा रहा है कि आरसीपीसी आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं।