Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

26 मार्च : पटना की मुख्य ख़बरें

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने 12 हज़ार का स्कॉलरशिप दिया

पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन और आईओए के संयुक्त तत्वाधान में आज राजधानी में एक भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करना था। बच्चे कैसे ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की ओर उन्मुख हो इसके लिए वहां उपस्थित कार्यक्रम के आयोजकों और शिक्षकों ने बच्चों को बहुत सारी प्रेरणादायक बातें भी बताई। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कलिंगा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संदीप गांधी थे, तथा इस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल अहमद भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 54 बच्चों को 12 हज़ार रुपए की स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई। आईओए और पीएसेसिडब्लूए द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ये बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि जिन बच्चों को स्कॉलरशिप मिला है वे बच्चे इससे प्रेरित होकर आगे और भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे पहली बार किसी एसोसिएशन ने इतने सारे बच्चों को 12 हज़ार की राशि के साथ स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन का पालन करना बहुत जरूरी है। इस तरह के प्रयास से उनके अंदर बढ़ेगा औऱ ज्यादा मेहनत करने के लिए वे ततपर होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल अहमद ने कहा कि एसोसिएशन का प्रयास होगा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहें। हमलोग अपनी तरफ से विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए हर प्रयास करेंगे। बिहार के बच्चों में प्रतिभा है और उनके प्रतिभा को उड़ान देना हमारा कर्तव्य है। यदि बच्चे ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

पटना : चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सियासत भी पूरी तरह से गर्म हो चुकी है। एक दल के नेता दूसरे दल के नेता को नीचा दिखाने की कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। कोई सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है तो कोई अखबारों के माध्यम से अपनी बात रख रहा है। सुशील मोदी ने राजद पर निशाना साधा तो राजद भी कहां पीछे  रहनेवाली थी उसने लोजपा पर निशाना साधा। बिहार के उप मुख्यमंत्री सशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरजेडी एक दिशाहीन पार्टी है। जब भी भाजपा की तरफ से या नरेंद्र मोदी की सरकार की तरफ से विकास के कार्य किये जाते हैं तो आरजेडी उसका विरोध करती है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि नरेंद्र मोदी की सरकार एससी-एसटी के आरक्षण में बगैर किसी छेड़छाड़ के गरीब स्वर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। सुशील मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना जहां पूरा देश कर रहा है वहीं आरजेडी इसका विरोध कर रही है।

जबकि बिहार मे विपक्ष के नेता तेजस्वी ने ट्वीट करके लोजपा पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि रामविलास पासवान का पूरा परिवार आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। तेजस्वी यादव ने उनसे प्रश्न पूछा कि अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ने में उन्हें क्या परेशानी है? अनारक्षित सीट पर चुनाव लड़ने से क्यों घबरा रहा है रामविलास पासवान और उनका परिवार। किस बात का डर उन्हें सता रहा है। आगे तेजस्वी यादव ने लिखा कि लगता है लोजपा की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर खुद पासवान परिवार के लोग लड़ेंगे। अपने परिवार के अलावे इन्हें पूरे बिहार में दलित सिर्फ अपने घर के ही लोग दिखते हैं। पासवान परिवार पर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि राम विलास पासवान और चिराग पासवान आरक्षण को समाप्त करने की नीयत रखते हैं।

कैंडिडेट के हर एक्शन को वाच कर रहा है चुनाव आयोग : डीएम

पटना : जिला निर्वाचन अधिकारी सह पटना के जिलाधिकारी ने साफ़-साफ शब्दों में कहा है कि चुनाव प्रत्याशी ये न सोचें कि वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडे अपनाएंगे और बच निकलेंगे। चुनाव आयोग की टीम की पूरी नज़र है उन पर। उनके हर एक्शन को वाच कर रहा है चुनाव आयोग। हमें जहां से भी गड़बड़ी की सूचना मिलेगी करवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। कुमार रवि ने सभी राजनेतिक दलों को हिदायत दी कि वोटरों को लुभाने के लिए या वोट पाने के लिए किसी तरह का प्रलोभन, वादे नहीं किये जाने चाहिए। धर्म के नाम पर जाती के नाम पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत टिका-टिप्पणी भी नहीं होना चाहिए। एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल के गतिविधियों उसके कार्यक्रमों और नीतियों के आधार पर ही आलोचना करे। जनता के बीच मे किसी तरह के जातीय तनाव या भेदभाव पैदा करने की कोशिश कोई भी राजनीतिक दल न करे।

आगे कुमार रवि ने कहा कि मतदाताओं को आपने पक्ष में करने के लिए उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। राजनीतिक पार्टियो के ध्वज, उनके लिखे नारे, उनके सिद्धान्तों, उनके नाम वाला टी-शर्ट पहनना भी आचार संहिता के अधीन दंडनीय अपराध है और इसको लेकर प्रत्याशी पर करवाई की जा सकती है। यहां तक कि यदि कोई प्रत्याशी आचार सहिंता का दोषी पाया जाता है तो उनका नॉमिनेशन रद्द भी किया जा सकता है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि इसलिए प्रत्याशियों को फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहिए। यदि प्रत्याशियों को लगता है कि उनके प्रचार में कोई विघ्न दे रहा है तो पुलिस की सहायता ले सकते हैं। दूसरे के क्षेत्र में कोई दूसरे क्षेत्र का प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल निकाल सकता है। कुमार रवि ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने से बचें। किसी तरह के शिकायत का मौका न दे हमें। कुमार रवि ने कहा कि चप्पे चप्पे पेर चुनाव आयोग की नज़र है। सीसीटीवी से अपने सहयोगियों के माध्यम से, पुलिस अधिकारियों की सहायता से चुनाव आयोग सभी जानकारी और सूचना एकत्रित करती है।

मधुकर योगेश