26 को सूर्य ग्रहण, जानें-सूतक का समय और उपाय

0
sun

पटना : इस साल का आखिरी और भारत में दिखने वाला सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। इस बार लगने वाले सूर्यग्रहण में 6 ग्रह साथ आ रहे हैं। ये ग्रह हैं- सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध, बृहस्पति, केतु। ज्योतिषियों के अनुसार इनके एक साथ होने से सूर्यग्रहण का प्रभाव लंबे समय तक रहने की उम्मीद है। इस सूर्य ग्रहण को भारत समेत नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, चीन, ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है।

क्या है ग्रहण और सूतक लगने का समय

ग्रहण गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा। अलग—अलग शहरों के हिसाब से सूर्य ग्रहण के शुरू और खत्म होने के समय में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। इस ग्रहण के लिए सूतक काल का प्रारंभ कल बुधवार 25 दिसंबर की रात सवा आठ बजे से ही हो जायेगा। यानी 25 दिसंबर की शाम से ही सूतक काल प्रभावी हो जाएगा।

swatva

ग्रहण में ये करें उपाय, जानें प्रभाव

आमतौर पर ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता। इसलिए सूतक काल के दौरान खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्तियां डाल कर रखनी चाहिए ताकि वे दूषित न हो सकें। वहीं, तुलसी के पत्‍तों को भी सूतक काल शुरू होने से पहले ही तोड़ कर रख लें। ग्रहण काल में ध्यान, मंत्र जाप आदि करना शुभ फलदायी होता है।

ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहण से ठीक एक दिन पहले पौष माह में मंगल वृश्चिक में प्रवेश करने वाला है। यह स्थिति बड़े प्राकृतिक आपदा की ओर इशारा कर रही है। इस ज्‍योतिषीय गणना के मुताबिक, ग्रहण के 3 से 15 दिनों के भीतर भूकंप, सुनामी और अत्यधिक बर्फबारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here