इस बार बूथ पर होंगे खास इंतेज़ाम
पटना : जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने चुनाव में मतदान करने वाले वोटरों के लिये विशेष सुविधाओ का इंतेज़ाम करने का निर्देश दिया है। इस बार पटना जिले के सभी बूथों पर तीन लाइन लगेंगे। पहली लाइन पुरुषों के लिए, दूसरी महिलओं के लिए। जबकि तीसरी लाइन वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी। मतदान अप्रैल और मई के महीने में होगी, गर्मी और दोपहर का समय होने की वजह से पीने के पानी का इंतेज़ाम किया गया है। लाइन में खड़े-खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते मतदाता थक जाएंगे तो उनके लिए कुर्सी, टेबल और मेज़ के इंतेज़ाम करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह का तकलीफ न हो इसका निर्देश भी पटना के डीएम ने दिया है। मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हर मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक भी तैनात किए जाएंगे। सिविल सर्जन को भी कहा गया है कि वे निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से हर बूथ पर मेडिकल किट की व्यवस्था करें। इस मेडिकल किट प्रीलिमिनरी दवाइयों की व्यवस्था होगी। तत्काल रिलीफ देने वाली दवाइयां भी होंगी। महिलओं और पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था हो। साथ ही पुलिस की तैनाती भी हर बूथ पर सुनिश्चित की जयगी। पटना जिलाधिकारी ने बताया कि आनेवाले दिनों में कुछ और दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
मतदाताओं से डिप्टी सीएम की अपील लालटेन मुक्त करे बिहार
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनडीए के शासनकाल में बिहार आगे बढ़ रहा है। तमाम बाधाओं और सीमित संसाधनों के वावजूद बिहार में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिजली कोई मुद्दा नहीं रह गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी बिहार जैसे पिछड़े राज्य में बिजली बहुत बड़ा मुद्दा हुआ करता था, लेकिन एनडीए के शासनकाल में परिदृश्य बदल चुका है और बिहार के कोने कोने में बिजली पहुंच चुकी है। थोड़ी बहुत जो जगहें छूट गई हैं उन्हें भी बहुत जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। सुशील कुमार मोदी ने बिहार की पिछली सरकारों की जमकर निंदा की और कहा कि 15 वर्षो तक बिहार को सिर्फ लुटा गया और यहां के सभी संसाधनों को बर्बाद कर दिया गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इस बार के चुनाव में बिहार को लालटेन मुक्त्त बनाकर बिहार को विकास और खुशहाली के नए रास्ते पर ले जाने का संकल्प लें यहां के मतदाता।
(मधुकर योगेश)