रांची/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को डायलिसिस देने की तैयारी है। रांची स्थित रिम्स में इलाजरत लालू की किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रही है। उनकी 75 प्रतिशत किडनी पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। बिहार चुनाव में एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित राजद समर्थकों और लालू को चाहने वालों के लिए यह मायूस करने वाली खबर है।
रिम्स में लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार पूर्व में उनकी किडनी 35 फीसदी तक काम कर रही थी, जो लगातार इंसुलीन और तनाव के कारण अब घटकर 25 फीसदी पर आ गई है। चिकित्सक के अनुसार लालू की सेहत में कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है और उनकी किडनी की खराबी अब चौथे स्टेज में पहुंच गई है।
रिम्स प्रशासन के अनुसार अगले कुछ दिनों में लालू को डायलिसिस देने की नौबत आ सकती है। इसके लिए रिम्स में तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बीते दिनों की अपेक्षा लालू की किडनी में 10 फीसदी की यह गिरावट डाॅक्टरों के लिए भारी चिंता का विषय बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार इधर कुछ दिनों से राजद सुप्रीमो मानसिक तनाव में भी हैं। लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारी समय-समय पर न्यायलय को भी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव और अब एक्जिट पोल की खबरें टीवी पर देखकर भी राजद प्रमुख कभी तनाव तो कभी खुशी की मुद्रा में आ जा रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। रविवार को भी वे अपने कमरे में टीवी पर एक्जिट पोल की चर्चा देख रहे थे।