Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

23 से 27 तक चलेगा विधानसभा सत्र , नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक

पटना : विधानसभा चुनाव 2020 में नवगठित 7वीं नीतीश कुमार सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस कैबिनेट के पहली बैठक में नीतीश कुमार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया है।

जानकारी हो कि इससे पहले एनडीए घटक दल के कुल 15 नेताओं मंत्री पद की शपथ लिया। यह शपथ कार्यक्रम राजभवन के राजेंद्र मंडपम में किया गया था।

पहली कैबिनेट की बैठक में जो फैसला लिया गया उनमें से प्रमुख फसलें यह है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। वहीं विधानसभा सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा।वहीं बताया जा रहा है की इस सत्र में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे।