Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डीजी सेल से हटाए गए 23 पुलिसकर्मी , वापस जिला में देंगे योगदान

पटना : बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस कड़ी में नीतीश कुमार द्वारा कल डीजीपी को तलब किया था। इसके बाद अब डीजीपी एक्शन में आ गए हैं।

नीतीश कुमार के साथ हुई समीक्षा बैठक के डीजीपी एसके सिंघल ने डीजी सेल में तैनात 23 पुलिसकर्मियों को हटा दिए है। इसमें कई डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा शामिल थे। इन सभी को वापस अपने जिलों में योगदान देने को कहा गया है।

जानकारी हो कि बिहार में हर रोज कहीं ना कहीं बैंक लूट, अपहरण,आभूषण दुकान, कारोबारी से लूट की घटनाएं रोज हो रही है। इसको लेकर विपक्ष द्वारा लगातार नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की जा रही है। वहीं नीतीश कुमार भी इस समस्या को लेकर खासे परेशान दिखाई पड़ रहे हैं इस कारण बस वह लगातार पुलिस मुख्यालय में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है कि या तो क्राइम कंट्रोल करिए या फिर पुलिस के महत्वपूर्ण पदों को छोड़ दीजिए। अब देखना यह है कि अधिकारियों द्वारा किस प्रकार राज्य के बढ़ते क्राइम को कन्ट्रोल किया जाता है ।