पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनुश्चित करने के लिए सभी प्रमुख राजनितिक दल लग गए है। हालाँकि अभी तक चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जदयू मुख्य रूप से दिल्ली की उन क्षेत्रों पर नज़र बनाए हुए है जंहा बिहार व उत्तर प्रदेश के लोगो की जनसँख्या ज्यादा है।
पार्टी के सुप्रीमो व बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार 23 अक्टूबर से दिल्ली में जनसभा की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली चुनावी सभा दिल्ली के बदरपुर से शुरू होगी। मालूम हो कि बदरपुर में बिहारियो की जनसँख्या पूरी जनसँख्या का 70 प्रतिशत है।
क्या है दिल्ली में राजनितिक पार्टियो की रणनीति
दिल्ली में बिहार व यूपी से आए लोगो की संख्या अच्छी-खासी है जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष बिहार से ही नियुक्त किए है। आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहती है। इसी के तहत दिल्ली प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष व कुछ अन्य पदाधिकारी पटना में नीतीश कुमार से मिले। चुनाव की घोषणा से पूर्व से ही जदयू वैसे इलाकों में अपनी सक्रियता दिखाएगी, जहां बिहार और पूर्वी यूपी के लोगों की आबादी ज्यादा है।
बीजेपी भी है काफी सक्रिय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी बिहार से ही है। दिल्ली में बीजेपी 1998 से ही सत्ता से बाहर है पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी वापसी को ले काफी उम्मीद लगाए हुए है। हाल में संपन्न हुए लोकसभा व दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली है। बीजेपी इन परिणामो को ले काफ़ी उम्मीद में है।