Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया नवादा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज लखीसराय शेखपुरा

2020 तक रेलवे का पूर्ण विद्युतीकरण : महाप्रबंधक

 पटना : 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन विद्युत इंजन से प्रारंभ होने लगेगा उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के आठवीं स्थापना दिवस के मौके पर महाप्रबन्धक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कही। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विधायक श्री जितेंद्र कुमार ने सुझाव देते हुए कहा कि बिहारशरीफ- बरबीघा- शेखपुरा नई रेल लाइन के निर्माण कार्य में और तेजी लाना होगा। वहीं विधायक ललन कुमार सर्राफ ने रेलवे की कार्यप्रणाली की प्रशंसाकरते हुए यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर अपने सुझाव दिये। बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता एवं मनीष तिवारी ने कहा कि रेलवे समपार पर सड़क उपरी पुल के निर्माण के साथ-साथ रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा में और बढ़ोतरी किया जाए। सभी के सुझाव का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा की इस पर हमलोग पूरी गंभीरता से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर काफी बड़ा वातानुकूलित वेटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है ,जो कि संभवत देश व विश्व का सबसे बड़ा वातानुकूलित वेटिंग हॉल होगा। कोसी ब्रिज को जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा।