नवादा : हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है। शुभ मुहूर्त का अपना विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि में किया जाने वाला कोई भी काम सफल होता है। इसका विशेष फल भी मिलता है। वहीं विवाह संपन्न कराने के लिए शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि जरूर देखी जाती है। साल 2020 में विवाह के लिए बहुत ही कम शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
इस साल शादी के लिए सिर्फ 53 शुभ मुहूर्त ही मिलेंगे जिसमें विवाह कार्य को संपन्न किया जा सकेगा। 2019 में जहां कुल 111 मुहूर्त थे वहीं साल 2020 में सिर्फ 53 दिन ही मिल रहे हैं।
जनवरी 2020 विवाह मुहूर्त- कुल 10 दिन
15 जनवरी बुध माघ कृ. पंचमी
16 जनवरी गुरु माघ कृ. षष्ठी
17 जनवरी शुक्र माघ कृ. सप्तमी
18 जनवरी शनि माघ कृ. नवमी
19 जनवरी रवि माघ कृ. दशमी
20 जनवरी सोम माघ कृ. एकादशी
26 जनवरी रवि माघ शु. द्वितीया
29 जनवरी बुध माघ शु. चतुर्थी
30 जनवरी गुरु माघ शु. पंचमी
31 जनवरी शुक्र माघ शु. षष्ठी
फरवरी 2020 विवाह मुहूर्त- कुल 13 दिन
1 फरवरी शनि माघ शु. सप्तमी
3 फरवरी सोम माघ शु. नवमी
4 फरवरी मंगल माघ शु. दशमी
9 फरवरी रवि माघ पूर्णिमा
10 फरवरी सोम फाल्गुन कृ. प्रतिपदा
11 फरवरी मंगल फाल्गुन कृ. तृतीया
14 फरवरी शुक्र फाल्गुन कृ. षष्ठी
15 फरवरी शनि फाल्गुन कृ. सप्तमी
16 फरवरी रवि फाल्गुन कृ. अष्टमी
25 फरवरी मंगल फाल्गुन शु. द्वितीया
26 फरवरी बुध फाल्गुन शु. तृतीया
27 फरवरी गुरु फाल्गुन शु. चतुर्थी
28 फरवरी शुक्र फाल्गुन शु. पंचमी
विवाह मुहूर्त मार्च 2020- कुल 2 दिन
10 मार्च मंगल चैत्र कृ. प्रतिपदा
11 मार्च बुध चैत्र कृ. द्वितीया
विवाह मुहूर्त अप्रैल 2020- कुल 4 दिन
16 अप्रैल गुरु वैशाख कृ. नवमी
17 अप्रैल शुक्र वैशाख कृ. दशमी
25 अप्रैल शनि वैशाख शु. द्वितीया
26 अप्रैल रवि वैशाख शु. तृतीया
विवाह मुहूर्त मई 2020- कुल 10 दिन
1 मई शुक्र वैशाख शु. अष्टमी
2 मई शनि वैशाख शु. नवमी
4 मई सोम वैशाख शु. एकादशी
5 मई मंगल वैशाख शु. त्रयोदशी
6 मई बुध वैशाख शु. चतुर्दशी
15 मई शुक्र ज्येष्ठ कृ. अष्टमी
17 मई रवि ज्येष्ठ कृ. दशमी
18 मई सोम ज्येष्ठ कृ. एकादशी
19 मई मंगल ज्येष्ठ कृ. द्वादशी
23 मई शनि ज्येष्ठ शु. प्रतिपदा
विवाह मुहूर्त जून 2020- कुल 6 दिन
11 जून गुरु आषाढ़ कृ. षष्ठी
15 जून सोम आषाढ़ कृ. दशमी
17 जून बुध आषाढ़ कृ. एकादशी
27 जून शनि आषाढ़ शु. सप्तमी
29 जून सोम आषाढ़ शु. नवमी
30 जून मंगल आषाढ़ शु. दशमी
विवाह मुहूर्त नवंबर 2020- कुल 3 दिन
27 नवंबर शुक्र कार्तिक शु. द्वादशी
29 नवंबर रवि कार्तिक शु. चतुर्दशी
30 नवंबर सोम कार्तिक पूर्णिमा
विवाह मुहूर्त दिसंबर 2020- कुल 5 दिन
1 दिसंबर मंगल मार्गशीर्ष कृ. प्रतिपदा
7 दिसंबर सोम मार्गशीर्ष कृ. सप्तमी
9 दिसंबर बुध मार्गशीर्ष कृ. नवमी
10 दिसंबर गुरु मार्गशीर्ष कृ. दशमी
11 दिसंबर शुक्र मार्गशीर्ष कृ. एकादशी