Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

200 से अधिक दारोगा, हवलदार और सिपाहियों का ट्रांसफर

पटना : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी है। पुलिस मुख्यालय ने आज देर शाम राज्य के तकरीबन 200 से ज्यादा दारोगा, हवलदार और सिपाहियों का ट्रांसफर किया है। पुलिस मुख्यालय ने वैसे दारोगा, हवलदार और सिपाहियों का तबादला किया है जो कई वर्षों से एक ही जिले में जमे हुए थे। मुख्यालय ने तबादले की अधिसूचना भी आज देर रात को जारी कर दी है।

SI list

वर्षों से एक ही जिले में थे पदस्थापित

विदित हो कि राज्य में बेतहाशा क्राइम ग्राफ में हो रहे इजाफे ने नीतीश सरकार की साख को खतरे में डाल दिया है। इसी के मद्देनजर हाल ही में मुख्यमंत्री ने डीजीपी समेत बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों और सभी जिले के एसपी के साथ कानून—व्यवस्था की रिव्यू मीटींग की थी। इसमें उन्होंने डीजीपी को यह सख्त निर्देश दिया था कि वे क्राइम को लेकर नीचे से ऊपर तक सभी की जिम्मेदारी फिक्स करें। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसी के बाद उन अफसरों और पुलिस कर्मियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी, जो क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी साबित हो रहे थे और एक ही स्थान या जिले में वर्षों से जमे हुए थे। पुलिस महकमे में आज की यह ताजा तब्दीली को उनके इसी कदम से जोड़कर देखा जा रहा है।