20 लिकर डॉग करेंगे शराबियों के होश गुम?

0

पटना : बिहार में अब ट्रेंड खोजी कुत्ते शराब बंदी को पूर्ण सफल बनाए जाने में लगाए जाऐंगे। शराब तस्करों पर नकेल कसने का जिम्मा इन कुत्तों को भी दिया गया है। ये कुत्ते न केवल शराब की तस्करी पर रोक लगवाएंगे बल्कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की भी मदद करेंगे। शराब माफियाओ पर शिकंजा कसने और शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सीआईडी विभाग अब लीकर डॉग का सहारा लेगा।

तेलंगान से आ रहे 20 लिकर डॉग

ट्रेंड कुत्तों की पहली खेप पुलिस मुख्यालय का आज—कल में मिल जाएगी। इसके लिए तेलंगाना से 20 लिकर डॉग मंगवाये गए हैं। इन कुत्तों की खासियत यह है कि ये पलक झपकते ही शराब को पाताल से भी ढूंढ निकालते हैं। सभी को 8 महीने की ट्रेनिंग दी गई है। ये सारे कुत्ते सीआईडी की देखरेख में रहेंगे। सभी डॉग के साथ ही 30 हैंडलरों को भी ट्रेनिंग दी गई है जो कुत्तों का भी ख्याल रखेंगे।
एडीजी सीआईडी विनय कुमार ने बताया कि ये सभी कुत्ते सूबे में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने में पुलिस की मदद करेंगे। पिछले वर्ष इनकी खरीदगी के बाद ट्रेनिंग के लिए तेलंगाना में रखा गया था। अब उनकी ट्रेनिंग के बाद फील्ड में लगाया जाएगा। मुख्यालय यह तय करेगा कि किन—किन ज़िलों में उनकी तैनाती होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here