Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट वैशाली

पातेपुर BDO से मांगी 2 लाख की रंगदारी, आफिस में जमकर पीटा

पटना/वैशाली : बिहार में जंगलराज-2 का खेल पूरे उफान पर आ गया है। अब इसकी चपेट में सरकारी अफसर भी आ रहे हैं और सरकार तथा पुलिस बेबस है। ताजा मामला वैशाली के पातेपुर प्रखंड का है जहां वहां के बीडीओ से पिछले करीब दो माह से 2 लाख की रंगदारी की डिमांड किये जाने और मांग की पूर्ति नहीं किये जाने के बाद उन्हें सरेआम आफिस में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती जख्मी बीडीओ ने अपने बयान में कहा कि प्रखंड प्रमुख का पति और उप प्रमुख का बेटा उनसे सरकारी योजनाओं के नाम पर हर माह 2 लाख रुपए देने की मांग करते हुए तंग करते हैं। ऐसा न करने पर उन्होंने उन्हें कार्यालय में घुसकर बुरी तरह पीटा।

जानकारी के अनुसार बीडीओ के बयान पर पातेपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया और प्रखंड प्रमुख के पति को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इधर प्रखंड प्रमुख ने रंगदारी से इनकार करते हुए काउंटर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति की योजना को खोलने को लेकर बीडीओ से उनका विवाद चल रहा था। बीडीओ ने प्रखंड स्थित उनके कार्यालय में ताला बंद करवा दिया जिसे खुलवाने पंचायत समिति के लोग और उनके पति गए थे। प्रमुख भी वहां पहुंची जहां फिर विवाद हुआ और बीडीओ ने उन्हें धक्का दे दिया।

लेकिन अस्पताल में भर्ती बीडीओ ने प्रमुख और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बयान दिया कि दो माह से प्रमुख पति और उप प्रमुख का बेटा उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे। ये लोग हर माह दो लाख देने को कह रहे थे जिसपर मैंने कहा कि मेरे पास वेतन के अलावा कुछ नहीं है। पर ये नहीं माने और कहा कि आप चाहे जहां से लाएं लेकिन मुझे पैसे दें। मैंने 80 लाख कर्ज लेकर पत्नी को प्रमुख बनवाया है। बीडीओ ने यह भी कहा कि वे लोग अन्य विभागों में भी सेटिंग कराने की मांग कर रहे थे। जब मैंने असमर्थता जताई तो 8—10 लोगों के साथ कार्यालय में घुसकर मुझे पीटा और जख्मी कर दिया।