हावड़ा में फिर पत्थरबाजी और आंसू गैस, रांची में मंदिर पर हमले में घायल दो की मौत

0

नयी दिल्ली/रांची : जुमे की नमाज के बाद देशभर में भड़की हिंसा की लपटें कुछ थमी तो जरूर लेकिन रांची और हावड़ा में आज भी भारी तनाव कायम है। रांची में आज शनिवार को हिंसा के दौरान घायल हुए दो लोगों ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी और दूसरे की पहचान मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है। रिम्स में अभी भी हिंसा में जख्मी 8 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं हावड़ा में कल से शुरू हुआ प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ आज भी जारी रहा। दूसरी तरफ यूपी में भी कल की हिंसा के बाद पुलिस दनादन एक्शन ले रही है। सीएम योगी ने पुलिस को दंगाइयों के खिलाफ पुलिस को फ्री हैंड दिया है। राज्य में अबतक 200 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रयागराज में दबोचा गया दंगे का मास्टरमाइंड

जानकारी के अनुसार रांची में आज शनिवार को भी पूरे शहर में कर्फ्यू लागू है। डीएम, एसएसपी समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा बल गश्त लगा रहे हैं। फिलहाल कहीं से भी कोई बुरी खबर नहीं है। प्रशासन लगातार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है। खबर है कि रांची में मंदिर पर पथराव में पुलिस की गोली लगने से घायल दो लोगों की आज रिम्स में मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी और दूसरे की पहचान मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है। उधर यूपी के प्रयागराज में योगी की पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए वहां हुए उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता मो. जावेद उर्फ जावेद पंप को दबोच लिया है। वहां कुल 70 लोगों पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

swatva

इधर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। भीड़ ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आज भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। पुलिस ने भी दंगाइयों को काबू करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। उलुबेरिया-सब डिवीजन, हावड़ा के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास धारा 144 सीआरपीसी 15 जून तक बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here