2 बजे सोये—6 बजे अमित शाह का फोन, क्या है यूपी मैजिक का योगी राज?
पटना/वाराणसी : यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत की स्क्रिप्ट कैसे लिखी गयी, यह राज आज प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने खोल दिया। लोकसभा चुनाव में अकल्पनीय विजय के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे। पीएम के साथ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक सभा में यह राज खोला कि कैसे यूपी में विजयपथ साकार हुआ।
वाराणसी स्थित दीनदयाल हस्तकला केंद्र में हुई सभा में पीएम की मौजूदगी में बोलते हुए योगी ने कहा कि महागठबंधन बनाकर समूचा विपक्ष भाजपा को रोकने में लगा था, परंतु हम पहले ही कह रहे थे कि मोदी है तो मुमकिन है। चुनाव के दौरान हम सोचते थे कि थोड़ा आराम का समय मिलेगा। थोड़ी नींद मिल जाए। लेकिन आंख लगी नहीं कि अध्यक्ष अमित शाह का फोन आ जाता था। हमें बहुत बड़ा लक्ष्य दिया गया। रात 2 बजे तक बैठक होती थी। फिर अगले दिन सुबह 6 बजे से अध्यक्ष जी का फिर फोन आ जाता था। यूपी में जातीय गोलबंदी की काफी कोशिश की गई। लेकिन हमने ऐसी रणनीति बनाई कि यहां की जनता ने जाति से उठकर नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया। काशी में बहुत से लोग कह रहे थे कि हम भी चुनाव लड़ेंगे। लेकिन पीएम के रोड शो की विराटता देख उन्होंने मैदान से पलायन करना ही बेहतर समझा। हमारा एक ही लक्ष्य था कि हम 50 फीसदी की लड़ाई लड़ेंगे, जो हमने लड़ी और जीती भी।