18 जिलों में बारिश और वज्रपात का ताजा अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी

0

पटना : बिहार के 18 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए बारिश और वज्रपात का ताजा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में अगले दो दिन तक भारी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं।

पिछले दो दिन से राज्य में वज्रपात और भारी बारिश से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शहरों में भी जलजमाव हो गया है। जानकारी के अनुसार बारिश का ऐसा माहौल मॉनसून ट्रफ लाइन की बदल रही स्थिति के चलते है। इस वजह से जिन हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, वहां भी बारिश के आसार बन रहे हैं।

swatva

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी हुई है। लेकिन किशनगंज, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीवान, नालंदा, पटना, बिहारशरीफ और गया में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आने वाले निम्न हवा का दबाव झारखंड होते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश पहुंच रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से झारखंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है जो अगले 24 घंटे में बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश जाने की संभावना है। अरब सागर से उठने वाली चक्रवाती हवाएं भी बारिश का कारण बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here