बिहार में नहीं लगेगा आज 18+ को टीका, प्रत्येक दिन वैक्सीन के 25000 डोज की जरूरत

0

पटना : कोरोना से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में बिहार के अंदर थोड़ा ब्रेक लग गया है। बिहार की राजधानी पटना में आज 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन नहीं लगेगा।

मालूम हो कि दो दिन पहले कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए पटना को 14000 डोज मिले थे जो समाप्त हो गये है। जिसके कारण आज 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। हालांकि 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण जारी रहेगा। वहीं टीकाकरण अभियान को जल्द चालू करने के लिए आज रात तक वैक्सीन पटना पहुंच जाएगी। लेकिन कल यानि रविवार को लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। वहीं शुक्रवार को पटना शहरी क्षेत्र के मात्र 20 केन्द्रों पर ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका दिया गया।

swatva

गौरतलब है कि पटना जिला को 18 पार वालों के लिए प्रत्येक दिन वैक्सीन के 25000 डोज की जरूरत है। लेकिन मांग के अनुसार टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लगा है।

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एसपी विनायक ने बताया कि 45 पार वालों के लिए टीकाकरण जारी रहेगा। दो दिन पहले 18 पार वालों के लिए पटना को 14 हजार डोज ही मिल पाए थे। शुक्रवार तक इतने डोज दे दिए गए। उसके बाद वैक्सीन नहीं मिलने के कारण शनिवार को टीका नहीं देने का फैसला लिया गया है। अगर शनिवार को देर शाम तक वैक्सीन पटना नहीं पहुंची तो रविवार को भी टीका नहीं लग पाएगा। अगर वैक्सीन पहुंच जाएगी तो रविवार को टीका दिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here