बिहार में 18+ टीकाकरण अभियान पर लगा ब्रेक, 21 से शुरु होने की संभावना
पटना : बिहार में शुरू हुए कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण के रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। राज्य में 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 10 दिन में ही थम गया है। बिहार में आज इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा।
पटना में जिला प्रशासन ने 18 से 44 की उम्र वालों को वैक्सीन देने के लिए बनाये गये 10 केंद्रो को बुधवार को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार कह रही है कि टीके की अगली खेप आने के बाद 18 से 44 उम्र वालों के वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू किया जायेगा।
वहीं टीकाकरण में लगे रोक को लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार को 20 से 24 मई के बीच टीके के 6 लाख 89 हजार डोज मिलेंगे। टीके का डोज पहुंचते ही फिर से टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार बिहार में 18 से 44 की उम्र वाले लोगों को टीका देने का काम 21 मई या उसके बाद शुरू किया जा सकता है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अब तक 18 से 44 की उम्र वाले 8 लाख 69 हजार 932 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। मंगलवार को भी इस आयु वर्ग के 37 हजार 368 लोगो को वैक्सीन दिया गया।
वहीं राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा। सरकार द्वारा 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका दिया जाएगा। उनके लिए केंद्र सरकार वैक्सीन का इंतजाम करा रही है। सरकार के पास वैक्सीन का स्टॉक है जिससे उनका टीकाकरण नहीं रूकेगा।