Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा पटना बिहार अपडेट मधुबनी समस्तीपुर

23 से 25 अगस्त के बीच समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर रद रहेंगी 18 जोड़ी ट्रेनें

नयी दिल्ली/पटना: रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 23 से 25 अगस्त के बीच करीब 18 जोड़ी मेंल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद किया है। इस रेलखंड पर इन ट्रेनों का परिचालन तीन दिनों तक स्थगित रहेगा। इसके अलावा रेलवे ने इन्हीं तीन दिनों के लिए इस रेलखंड से गुजरने वाली करीब 9 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है।

9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया

रेलवे की ओर से बताया गया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 23 से 25 तक नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसीलिए इतने ट्रेनों को रद किया गया है। ऐसा इस रेलमार्ग के दोहरीकरण के कार्य को गति देने के लिए किया जा रहा है। कहा गया कि किसनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट और थलवारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण चल रहा है।

इन रेलगाड़ियों को किया गया रद

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों को इन तीन दिनों तक परिचालित नहीं किया जएगा उनमें जयनगर-भागलपुर एक्प्रेस अप और डाउन, जानकी एक्स, पटना इंटरसिटी, जय नगर-समस्तीपुर पैसेंजर, रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर अप और डाउन, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर अप और डाउन आदि। इसके अलावा नई दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति, दरभंगा-कोलकाता एक्प्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ आदि को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा।