18 मार्च तक सीटों का फैसला : मांझी

0

पटना : हम पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 18 मार्च को महागठबंधन की बैठक होगी और उसमें  सीटों का बंटवारा हर हाल में कर लिया जाएगा और उसकी विधिवत घोषणा भी कर दी जाएगी। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने महागठबंधन से पांच सीटों की मांग रखी है। इस संबंध में तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्त्ति सिंह गोहिल से भी बात भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी तेजस्वी यादव दिल्ली में है और सीट बंटवारे का फाइनल करके ही लौटेंगे। कांग्रेस के सीट की बात हो या रालसोपा की सीट की बात हो या मुकेश सहनी की सभी मसलों को सुलझाकर वो कल तक पटना लौटेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस बिहार से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये अभी तय नहीं हुआ है। ये बिहार कांग्रेस की अपनी सूची है जिसकी अनुशंसा भेज भी दी गई है। अब कांग्रेस का सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड इस बात पर फैसला करेगा। 11सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी ऐसी सहमति अभी बनी है या नहीं इसका फैसला अभी लिया जाना बाकी है। जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने जो पांच सीट की मांग की है वो बहुत ही लॉजिकल है। इन पांच सीटों का समीकरण जाती के हिसाब से, जेंडर के हिसाब से और क्षेत्र के हिसाब से बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि हम महिला को भी एडजस्ट करना चाहते हैं। एसटी/एससी को भी एडजस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार मे आरजेडी के बाद सबसे ज्यादा जनाधार हमारी पार्टी का ही है। यदि हमें पांच सीट मिल जाये तो सारी समस्या समाप्त हो जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि हमे पांच सीट मिले। जीतन राम मांझी ने कहा कि 18 तारीख को एक बार फिर हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी।

(मधुकर योगेश)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here