पटना : नीतीश कुमार की आजतक की सबसे बड़ी राजनीतिक जमापूंजी शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल हो गई है क्योंकि राज्य में फिर से जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार छपरा में बीती रात से आज बुधवार की दोपहर तक कुल 18 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आधिकारिक तौर पर छपरा डीएम ने अब तक कुछ ही मौत की बात कही है। लेकिन मौत शराब पीने से हुई है इसपर अभी किसी तरह का बयान नहीं आया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार छपरा जिले के मशरख, इसुआपुर, अमनौर और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने मंगलवार की रात देशी शराब का सेवन किया। अपने घर आने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई और बुधवार की दोपहर तक 18 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। यह भी जानकारी मिली है कि जहरीली शराब पीने वालों में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि लोग देर रात शराब पीकर आए थे और फिर एक-एक कर सबकी तबियत बिगड़ने लगी। आशंका है कि मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
पुलिस ने आज बुधवार को जानकारी दी कि कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे। घर जाने के बाद ये सभी बीमार पड़ गए। इसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन खबर है कि अबतक कुल 18 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने पहले तो पूरा मामला ही दबा देने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के द्वारा बात दबी नहीं रह सकी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।