पटना: देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। गुरुवार को दिन के पहले अपडेट में बिहार में कोरोना के 1625 नए मामले सामने आये हैं। 22 जुलाई को लिए गए सैम्पल में 708 नए केस सामने आये हैं। वहीं 21 जुलाई व उससे पहले लिए गए सैम्पल में 908 नए मामले सामने आये हैं। इस तरह बिहार में आज 1625 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,691 हो चुकी है। वहीं अबतक 19,876 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है।
पटना में आज सबसे अधिक 190 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद नवादा में 85 नए मामले सामने आये हैं।
वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 1129 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही मारने वालों की संख्या 29,861 हो चुकी है। जबकि इलाज के बाद 7 लाख 82 हजार 607 लोग ठीक हो चुके हैं।