16 नए केस सामने आने के बाद बिहार में 113 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। इस लॉक डाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की बात कही जा रही है। इसी बीच बिहार में कोरोना से संक्रमित 16 और मरीज की पुष्टि हुई है। जिससे संख्या बढ़कर 113 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी मरीज नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। जिसमें 17, 21, 23, 26, 45, 50 साल की एक महिला समेत कुल 6 महिलाएं हैं। इसके आलावा 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 तथा 60 साल के 3 पुरुष मरीज हैं। जो कि इसी जिले के रहने वाले हैं।