16 को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश, डिप्टी पर सस्पेंस बरकरार
पटना: बिहार विधानसभा 2020 के नतीजे आने के बाद अभी तक जदयू की तरफ से कोई प्रेसवार्ता नहीं की गई है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो सकता है। यानी दीपावली के बाद राज्य में नई सरकार बन सकती है।
इस बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार 7वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच आज पार्टी कार्यालय दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू विधायकों की बैठक होनी है। इसके साथ ही नीतीश कुमार आज मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं।
विदित हो कि इस चुनाव में एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। इसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन पीएम मोदी ने कल कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने संकल्पों को पूरा करेगा। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन से पहले नीतीश ने ट्वीट कर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए जनता को मालिक बताया था।
जानकारी के मुताबिक बीती रात सरकार गठन को लेकर जदयू की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हुए थे और नई सरकार का स्वरूप पर फैसला हुआ था। हालांकि, अभी तक यह सपष्ट नहीं हुआ है कि उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके अलावा अभी तक काफी चीजें सपष्ट नहीं हुई है।