पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्युत भवन से आज 1006 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि ऊर्जा विभाग के इंजीनियर 15 अगस्त 2020 तक समूचे बिहार में प्री-पेड मीटर लगाने का काम पूरा कर लेंगे। प्री-पेड मीटर के लिए कैबिनेट से पैसा मिल गया है और उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार भी सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्री-पेड मीटर लग जाने के बाद लाइन में खड़े रहने की ज़रूरत नहीं रह जाएगी। बिल पेमेंट का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। 12 करोड़ की आबादी में 8.50 करोड़ मोबाइल है और इसके माध्यम से ही प्री पेड करता रहेगा। जितने की बिजली चाहिए, उतना पैसा देना होगा और खत्म होने से पहले आपके मोबाइल पर उसकी सूचना आ जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मीटर रीडिंग में बहुत घपला हुआ करता था। कितने मीटर रीडिंग करनेवालों ने अपना मकान बनवा लिया। लोक शिकायत निवारण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब आदमी का बिजली बिल 29 हज़ार आया था। जबकि सिर्फ एक बल्ब जलाया करता था। करवाई करने पर पता चला कि उसका बिल महज़ 600 रुपए होना चाहिए था। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 हज़ार करोड़ की सब्सीडी बिहार सरकार उपभोक्ताओं को दे रही है। इसकी सूचना बिजली बिल पर ही रहती है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली देने के वे खिलाफ हैं। इससे बिजली का दुरुपयोग होता है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे केंद्र में मंत्री थे और सांसद हुआ करते थे, तभी से यह मेरी दृढ़ धारणा थी। मज़ह मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए लोग इस तरह की घोषणा करते हैं। कम से कम रेट पर बिजली देना ठीक है पर मुफ्त में नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हाइड्रो और सोलर सिस्टम की अपेक्षा थर्मल पावर का बिहार में ज्यादा प्रयोग होता है। लेकिन इसकी एक सीमा है। जब तक धरती में कोयला उपलब्ध है, तभी तक थर्मल पावर से बिजली पैदा किया जा सकता है। इसलिए हम प्रदेश में दो जगहों पर 300-300 मेगावाट का सोलर स्टेशन स्थापित करने जा रहे हैं। कजरा और पीरपैंती से इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर पावर की शुरुआत सरकारी दफ्तरों से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में तो सोलर सिस्टम की शुरुआत भी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा विश्व सूर्य पर ही निर्भर है। सूर्य के बिना कोई काम पूरा नहीं हो सकता है। सूर्य है तभी जीवन है, पेड़-पौधे हैं, पहाड़ हैं। सूर्य की कृपा से ही सभी जीव-जंतु हैं। सूर्य की ऊर्जा से ही अक्षय ऊर्जा की प्राप्ति हो सकती है। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी फिलहाल 1321 एग्रीकल्चर फीडर प्रदेश में काम कर रहा है। आपलोग असेसमेंट कीजिये की इतने एग्रीकल्चर फीडर से काम चलेगा या बढ़ाना पड़ेगा। बिहार के सभी सेवाओं में 35 प्रतिशत महिलओं के लिए आरक्षण है। पुलिस विभाग में महिलओं के आरक्षण के बाद थानों को ही महिलाओं के वाशरूम और टॉयलेट बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। 45 दिनों में 349 टॉयलेट बनाने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पावर स्टेशन हैं सभी जगह महिलओं के लिए टॉयलेट और वाशरूम की व्यवस्था होनी चाहिए।
(मानस द्विवेदी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity