Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी अधिकतर ट्रेनें, जरूरी उपायों के साथ रेलवे तैयार

नयी दिल्ली : 21 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से रेलवे अधिकतर ट्रेनों को संचालित करनी की तैयारी में है। रेलवे ने सभी 17 जोन से ट्रेन सेवा की पुनर्बहाली के लिए रेडी रहने को कहा है। इसके लिए विभिन्न ड्राइवरों, स्टेशन मैनेजरों व अन्य कर्मियों को ट्रेनों का टाइमटेबल भी भेज दिया है। हालांकि रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में चढ़ते समय महामारी रोग अधिनियम का पालन किया जाएगा। इसमें यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य जरूरी उपाय शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने ट्रेन परिचालन से जुड़े ड्राइवर, सहायक ड्राइवर, गार्ड, टीटीई, स्टेशन मैनेजर आदि को आगामी 15 अप्रैल से शार्ट नोटिस पर ट्रेनें शुरू कर देने के लिए तैयार रहने को कहा है। अनुमान है कि 15 अप्रैल से 80 फीसदी ट्रेनें चलने लगेंगी। इनमें सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, सुपरफास्ट, मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

जानकारी मिली है कि लंबी दूरी के अलावा जरूरत के अनुसार लोकल और पैसेंजर ट्रेन को भी चलाया जाएगा। इसके लिए बस केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जाएगा। केंद्र सरकार कोरोना के मद्दनेजर यदि कम संख्या में ट्रेन चलाने के लिए कहेगी तो इसका पालन किया जाएगा। स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।