बिहार में कोरोना से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत
पटना: बिहार में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर चुकी है। बीते 4 दिनों में कोरोना के 1266, 1116, 1432 और आज 1320 मामले सामने आये हैं मतलब बीते 4 दिनों में 5134 नए मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में आज 10052 सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में आज तक 3,37,212 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 20173 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर 157 हो चुकी है।
बिहार का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 514 लोग ठीक हुए हैं तथा प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 13533 हो चुकी है।
वहीं देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में 29,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 9,41,630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5,94,111 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के कारण 24,371 लोगों की मौत हो चुकी है।