14 लाख की घूस लेते दबोचा गया अभियंता, घर से मिले 2 करोड़

0

पटना : राजधानी पटना में शनिवार को निगरानी की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को 14 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। कार्यपालक अभियंता सुरेश यादव के साथ ही टीम ने कैशियर शशि भूषण कुमार को भी उनके पटेल नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने जब घर की तलाशी ली तो इंजीनियर के आवास से दो करोड़ से अधिक नकद नोट और अन्य कीमती आभूषण व जेवर मिले। नोट इतने अधिक थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। अभियंता के आवास से जमीन जायदाद के पेपर भी मिले। जानकारी के अनुसार अभी भी सर्च चल रहा है तथा इंजीनियर से और भी संपत्ति संबंधी सूचना जुटाने की कोशिश की जा रही है।

28 लाख की डील, रुपए गिनने को लगानी पड़ी मशीन

मामले के बारे में जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि सड़क निर्माण का काम करने वाली कंपनी के ठेकेदार अखिलेश कुमार जायसवाल से कार्यपालक अभियंता ने ठेका दिलाने की एवज में घूस मांगा था। बिहटा से बिक्रम के बीच बनने वाली सड़क के एग्रिमेंट के लिए इंजीनियर और कैशियर ने अखिलेश से 32 लाख की मांग की लेकिन बात 28 लाख पर तय हुई। आज ठेकेदार ने 14 लाख रुपए इंजीनियर के घर पर पहुंचाए। उस समय कैशियर शशि भूषण भी वहां मौजूद था। इधर विजिलेंस की टीम पहले से घात लगाए थी। जैसे ही कार्यपालक अभियंता ने रुपए लिए, टीम ने उन्हें और कैशियर को धर दबोचा। इंजीनियर और कैशियर से बराम रुपयों और जमीन के कागजातों तथा जेवरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here