Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

13 वर्षों तक कहां रहा नारायण? छपरा में अपहरण की दिलचस्प दास्तां

छपरा : सारण नगर थाना क्षेत्र में एक काफी दिलचस्प मामला सामने आया जिसमें अपहरण के करीब 13 वर्ष बाद एक बच्चा जवान होकर अचानक घर लौट आया। उसके अपहरण में अनुसंधान के दौरान दो लोगों को जेल भी भेजा गया था, लेकिन बच्चा बरामद नहीं हो सका था। अब अचानक जवान होकर लौटे बच्चे को सकुशल पाकर परिजन खुशी से चहक उठे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

बचपन में अगवा हुआ, जवानी में घर लौटा

जानकारी के अनुसार शहर के तेलपा मोहल्ला निवासी लालबाबू सिंह के चार वर्षीय पुत्र नारायण कुमार का 13 वर्ष पूर्व अपहरण कर लिया गया था। काफी खोजबीन करने के बाद बच्चा नहीं मिला। इसको लेकर वर्ष 2007 में परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस ने 2 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। इस सारी कवायद के बावजूद पुलिस बच्चे को बरामद नहीं कर सकी थी। अचानक कल देर शाम यानी 27 जनवरी 2019 को वह बच्चा नारायण अपने घर पहुंच गया। परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे का पिता लालबाबू सिंह अपने पुत्र नारायण को लेकर नगर थाना पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि बच्चे को अपराधियों ने गोपालगंज के जंगल में रखा था। उसे एक ट्रक ड्राइवर द्वारा छपरा शहर के भिखारी चौक पहुंचाया गया। इसके बाद नारायण ने दुकानदारों से आपबीती सुनाई और पिता का नाम बताया। फिर लोगों ने मदद करते हुए उसे उसके घर पहुंचाया। वहीं नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। उस समय बच्चे की उम्र 4 साल थी, अब 17 वर्ष का हो गया है। इन 13 वर्षों में वह कहां—कहां रहा और उसके साथ क्या—क्या हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है।