पटना : ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 एसआई ( SI ) और 25 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है और उन सभी पर FIR भी किया गया है। दरअसल गुप्त सूचना के मिली थी कि गाँधी सेतु पर जितने पुलिसकर्मी तैनात हैं वे नो एंट्री के समय भारी वाहनों के ड्राइवर से रूपये की वसूली कर पुल पार करने की इजाजत देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद खुद ट्रैफिक एसपी एक वाहन में सवार होकर जांच करने निकले थे। जिसके बाद यह देखने को मिला कि गाँधी सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर नो एंट्री के समय गाड़ियों का प्रवेश कराते थे। इस घटना के बाद ट्रैफिक एसपी ने एक्शन लेते हुए सेतु पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर सभी पर FIR करने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि गांधी सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण महाजाम जैसी स्थिति बन जाती है। जिसका असर आमलोगों पर देखने को मिलता है।