Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुंगेर स्वास्थ्य

13 नए मामले आने के बाद बिहार में 290 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पटना: वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अब तक 27,890 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 881 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6523 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।

बात बिहार की करें तो आज बिहार में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी सदर बाज़ार जमालपुर मुंगेर के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले से 13 नए केस सामने आये हैं, जिसमें 8 महिला और पांच पुरुष शामिल हैं।

8 महिलाएं जिनकी उम्र क्रमशः 15,16,16,17,18,24,35 और 40 वर्ष है। वहीं 5 पुरुष जिनकी उम्र क्रमशः 19,19,30,35 और 40 वर्ष है। ये सभी मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आने वाले लोग हैं।