Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

12वीं कॉम्पर्टमेंटल का परिणाम हुआ घोषित

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं बोर्ड की कॉम्पर्टमेंटल परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने आज रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सभागार से की। इसमें 82.42 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बोर्ड ने यह रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाईट पर जारी कार दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बोअद के अध्यक्ष आनन्द  किशोर भी उपस्थित रहे। बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा कि मई महीने में कॉम्पर्टमेंटल का रिजल्ट पहली बार घोषित किया गया है। इससे पहले कॉम्पर्टमेंटल वाले विद्यार्थी को कॉलेज में एडमिशन लेने में दिकत होती थी क्योंकि कॉम्पर्टमेंटल का रिजल्ट देरी से आती थी तब तक कॉलेज में एडमिशन समाप्त हो जाता था।

बता दे की बिहार बोर्ड एक या दो विषयो में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए अप्रैल महीने में परीक्षा का आयोजन किया था और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए विद्यार्थी को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था।

इस साईट पर चेक कर सकते है रिजल्ट

bsebinteredu.in