12 जिलों के डीएम समेत 22 IAS बदले, देखें लिस्ट

0

पटना : राज्य सरकार ने 12 जिलों के डीएम समेत कुल 22 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें पटना के नगर आयुक्त से लेकर वुडको के एमडी का भी स्थानांतरण किया गया है। मोतिहारी के डीएम रमन कुमार को पटना में शहरी विकास आधारभूत संरचना का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल को मोतिहारी का नया डीएम बनाया गया है। पश्चिम चंपारण के डीएम नीलेश चंद्र देवरे को मधुबनी का डीएम बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के भी डीएम बदल गए हैं। वहां चंदशेखर सिंह को भेजा गया है जबकि लोकरंजन घोष को खगड़िया भेजा गया है। तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खान प्रधान सचिव हरजोत कौर को राज्य महिला निगम MD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया जबकि एन सरवन कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जानें वे चार प्रमुख बिंदु जिनसे किसानों की आय होगी दोगुनी

swatva

किसे मिला कौन सा पदभार

कुंदन कुमार- बेतिया DM
कंवल तनुज- कटिहार DM
आलोक रंजन घोष- खगड़िया DM
अमन समीर- बक्सर DM
प्रशांत कुमार सी एच- अररिया DM
शीर्षत कपिल- मोतिहारी DM
हिमांशु शर्मा- पटना नगर आयुक्त
आदित्य प्रकाश- किशनगंज DM
यशपाल मीणा- नवादा DM
अमित कुमार पांडेय- सीवान DM
सौरभ जोरवाल- औरंगाबाद DM
दिओर नीलेश- मधुबनी DM
कौशल कुमार- सहरसाDM
एन विजय लक्ष्मी- गन्ना उद्योग प्रधान सचिव
पंकज पाल— SFC MD का अतिरिक्त प्रभार
पूनम कुमारी- कृषि विशेष सचिव
राहुल रंजन महिवाल- ग्रामीण विकास विशेष सचिव
अनिरुद्ध कुमार- गृह विशेष सचिव
धर्मेंद्र सिंह- मत्स्य निदेशक
बैद्यनाथ यादव- स्वास्थ्य अपर सचिव
रमन कुमार- बुडको MD, आवास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
अनिमेष पाराशर- कला संस्कृति अवर सचिव,संस्कृति निदेशालय का प्रभार
शैलजा शर्मा- पथ निर्माण विभाग, संयुक्त सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here