पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी सिलसिले में एनडीए के घटक दल लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के 119 विधानसभा सीटों पर तैयारी की है और उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रिंस राज ने कहा कि लोकसभा में लोजपा को जितनी सीटें मिली थी। उन सभी सीटों पर शानदार जीत मिली थी और स्ट्राइक रेट 100 का रहा। इसलिए विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा लोकसभा के तर्ज पर नहीं होगा।
बिहार प्रदेश लोजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि विधानसभा चुनाव का सिंबल उन्हीं दावेदारों को मिलेगा जो 25 हजार रुपये की सदस्यता वाली रसीद लेकर आएंगे। मतलब जिन्हें पार्टी का चुनाव टिकट चाहिए उन्हें 25 हजार रुपये की सदस्यता लेनी होगी। तथा पार्टी ऐसे 25 हजार लोगों सदस्यता दिलवाएगी।